सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई और ईडी दोनों ने जांच शुरू कर दी है. शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती, भाई शोविक और पिता समेत बयान दर्ज कराने के लिए ईडी ऑफिस पहुंची थीं. अब शनिवार को एक बार फिर रिया के भाई ईडी ऑफिस पहुंचे हैं.
सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह ने रिया की ट्रांसफर याचिका के जवाब में हलफनामा दाखिल किया. उन्होंने कहा- रिया ने सिद्धार्थ पिठानी पर दबाव बनाया, रिया की याचिका में कोई मेरिट नहीं.
कोर्ट में सुनवाई के लायक नहीं रिया की याचिका, खारिज की जानी चाहिए. सुशांत के पिता ने रिया पर आरोप लगाया कि उन्होंने गवाहों को प्रभावित करना शुरू कर दिया है.
रिया की याचिका प्रभावहीन है क्योंकि अब इस मामले में सीबीआई जांच कर रही है. जब रिया खुद सीबीआई जांच की मांग कर चुकी है तो अब सीबीआई जांच से परहेज़ क्यों.
रिया ने अपने वकील के जरिये एक नोटबुक का पेज शेयर किया है. उन्होंने ये भी दावा किया कि सुशांत की निशानी और प्रोपर्टी के नाम पर उनके पास सिर्फ ये डायरी है, जिस पर सुशांत ने उनके और उनके परिवार के बारे में लिखा था. रिया का दावा है कि डायरी में सुशांत की हैंडराइटिंग है. साथ ही रिया ने ये भी कहा है कि इस डायरी के अलावा उनके पास सुशांत की निशानी के तौर पर उनका सिपर है.