उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में आई तेजी से चिंतित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा सेक्टर 39 में 400 बेड के कोविड अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे.
नोएडा में अब तक साढ़े पांच हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 43 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं. नोएडा के इस कोविड अस्पताल में फिलहाल 180 बेड शुरू किए जा रहे हैं.
योगी अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद सातवीं मंजिल पर अधिकारियों के साथ नोएडा में कोरोना के बढ़ते मामलों पर रिव्यू मीटिंग करेंगे.
देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देशभर में 61 हजार 537 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है और 933 मरीजों की मौत हुई है.
अबतक कुल 20 लाख 88 हजार 612 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं और 6,19,088 एक्टिव केस हैं. इसमें से 14 लाख 27 हजार 6 मरीज ठीक हो चुके हैं और 42 हजार 518 मरीज अब तक कोरोना से मरे हैं.
देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में 4,467 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है. इसमें सबसे ज्यादा लखनऊ में 707 नए कोरोना केस पाए गए हैं.
उत्तर प्रदेश के अयोध्या से बीजेपी सांसद लल्लू सिंह का पर्सनल असिस्टेंट भी कोरोना पॉजिटिव आया है. सांसद एक बार फिर अपना कोरोना टेस्ट करवाएंगे.