गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एक आदेश जारी कर कहा है कि किसी भी थाने में या शाखा में काम कर रहे पुलिसकर्मियों को शादी, उनके बेटे-बेटी के जन्मदिन, सालगिरह या खुद कर्मचारी के जन्मदिन पर छुट्टी देने के लिए मना नहीं किया जाएगा.

एसएसपी गाजियाबाद कलानिधि नैथानी ने आदेश दिया है कि इन मौकों पर अगर कोई कर्मचारी छुट्टी मांगता है तो उसे किसी भी कीमत पर छुट्टी दी जाएगी. आदेश में कहा गया है कि इसका सभी जगह पालन किया जाए.
छुट्टी लेने की प्रक्रिया भी पहले की तरह ही रहेगी. आदेश में लिखा गया है कि प्रायः देखने में आता है कि सालगिरह, निकट रिश्तेदारों की शादी, जन्मदिन आदि पर अवकाश की स्वीकृति न मिलने से पुलिसकर्मी पारिवारिक समारोहों में भी शामिल नहीं हो पाते हैं.
कलानिधि नैथानी ने आदेश में कहा कि छुट्टी मिलने से उनकी पारिवारिक और सामाजिक खुशियां लौट आएंगी और वे तनावमुक्त होकर अपनी ड्यूटी कर सकेंगे. बता दें, कोरोना के इस संकट के वक्त पुलिसकर्मी ज्यादातर अपना समय ड्यूटी पर बिता रहे हैं.
पहले की तुलना में उनका काम काफी बढ़ गया है. एक तरफ अपराध पर लगाम तो दूसरी ओर कोरोना के नियमों की पाबंदियों को तामील कराना भी उनकी जवाबदेही है. ऐसे में हालिया आदेश पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal