पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने राम मंदिर भूमि पूजन को दुनिया भर के हिंदुओं के लिए ऐतिहासिक दिन बताया है. दानिश कनेरिया ने ट्वीट कर लिखा, ‘आज दुनिया भर के हिंदुओं के लिए ऐतिहासिक दिन है.

भगवान राम हमारे आदर्श हैं. हम सुरक्षित हैं और किसी को भी हमारे धार्मिक विश्वासों से कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. प्रभु श्री राम का जीवन हमें एकता और भाईचारा सिखाता है. जय श्री राम’
जय श्री राम कहते हुए पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा कि भगवान राम की सुंदरता उनके चरित्र में निहित है, उनके नाम में नहीं. प्रभु श्री राम जीत के प्रतीक हैं. आज दुनिया भर में खुशी की लहर है. ये बहुत ही संतोष का क्षण है.
बता दें कि दानिश कनेरिया पिछले साल दिसंबर में अचानक चर्चा में आए थे, जब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने दावा किया था कि कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटर कनेरिया के साथ खाना खाने से भी हिचकते थे क्योंकि वह हिंदू है.
हालांकि बाद में अख्तर ने साफ किया था कि कनेरिया के संबंध में दिए गए उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal