हमने कोरोना वायरस के कारण भूमि पूजन के कार्यक्रम में किसी भी राजनीतिक दल के व्यक्ति को नहीं बुलाया: CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को राम मंदिर के भूमि पूजन के बाद मीडिया से खास बातचीत की. यूपी सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद आज अयोध्या में पधारे हैं और बरसों का इंतजार खत्म हुआ है. यूपी सीएम ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण कार्यक्रम को बड़ा नहीं किया गया, इसलिए भूमि पूजन के कार्यक्रम में किसी राजनीतिक दल के व्यक्ति को नहीं बुलाया गया है.

यूपी सीएम ने इसी के साथ उन लोगों को भी जवाब दिया जिन्होंने कार्यक्रम को लेकर सवाल उठाए. सीएम ने कहा कि आयोजक राम मंदिर का ट्रस्ट ही है, लेकिन सरकार होने के नाते हम सहयोग कर रहे थे.

मुख्यमंत्री ने बताया कि हर समुदाय के लोग इस कार्यक्रम में आना चाहते थे, लेकिन कोरोना वायरस के कारण कार्यक्रम को सीमित कर दिया गया है. योगी ने कहा कि सिर्फ कांग्रेस की बात नहीं है, बीजेपी का भी कोई भी नेता कार्यक्रम में शामिल नहीं हुआ है. ना ही बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष आया है और ना ही प्रदेश अध्यक्ष, क्योंकि कोरोना के चलते छोटा ही कार्यक्रम होना था.

बता दें कि लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी समेत अन्य कुछ बीजेपी नेताओं को न्योता गया था लेकिन कोरोना संकट और बढ़ती उम्र के कारण वो नहीं आ सके. हालांकि, उमा भारती कार्यक्रम में शामिल हुईं.

प्रियंका गांधी के बयान पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राम सभी के हैं, हम पहले से ही कहते रहे हैं. ये सदबुद्धि पहले भी आनी चाहिए थी, किसके पूर्वज थे जो रामलला का मंदिर नहीं चाहते थे. कौन लोग थे कि जिन्होंने जन्मभूमि से 200 मीटर दूर शिलान्यास कर दिया, हम सभी लोगों को बुलाना चाहते थे.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज की बात कुछ और है, लेकिन इससे पहले इनकी क्या नीति रही है. बार-बार ये लोग सुप्रीम कोर्ट में जाते रहते थे, फिर ऐसी बात क्यों करते हैं.

सीएम बोले कि आज अयोध्या में हर तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं और लोगों को काम दिया जा रहा है. मैं सीएम रहते हुए कई बार अयोध्या आ चुका हूं, पहले के मुख्यमंत्री यहां पर आने से कतराते थे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि आज लोकतंत्र में जनभावना का सम्मान करना होगा, विकास के मुद्दों पर भी और अन्य मुद्दों पर भी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com