भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव ने आज रक्षाबंधन के मौके पर बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के लिए एक इमोशनल संदेश ट्विटर पर लिखा है, जो वायरल हो रहा है. इस ट्वीट के जरिए उन्होंने देशवासियों से अपील की है कि सुशांत को न्याय दिलाने के लिए जी जान लगा दें.

खेसारीलाल यादव ने सुशांत सिंह राजपूत की वो तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें सुशांत अपनी बहनों के साथ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के साथ खेसारीलाल यादव ने लिखा, ‘रक्षाबंधन पर हर भाई अपने बहन को कुछ देता है.
अपने बहन के मान सम्मान के लिए भाई कुछ भी करता है. आइए, इस रक्षाबंधन हम भाई सुशांत की चारों बहन से वादा करें कि सुशांत को न्याय दिलाने में हम जी जान लगा देंगे. बहन, पूरा देश आपके साथ है. भाई की कमी आज आपसे ज्यादा कौन मिस कर सकता है.’
वहीं, खेसारीलाल यादव ने सुशांत मामले में मुंबई पुलिस के रवैये पर भी सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने अपने अगले ट्वीट में इस बात को लिखा है कि अगर मुंबई पुलिस साथ देने की बात कर रही है, तो साथ दे क्यों नहीं रही.
उन्होंने लिखा-‘ये कैसा साथ भाई? छाती पर मुंग दरने वाली बात हुए ये तो. ऐसे तो मुंबई पुलिस कह रही है हम बिहार पुलिस का साथ दे रहे हैं लेकिन बिहार पुलिस के साथ ऐसा भेदभाव संदेह पैदा करता है.’
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत को उनकी बहनें इस रक्षाबंधन उन्हें मिस कर रही हैं, जिसके बाद खेसारीलाल यादव ने ये भावनात्मक संदेश लिखा.
उनकी बहनें रानी और श्वेता कीर्ति सिंह ने इमोशनल पोस्ट कर अपने भाई सुशांत को याद किया है. श्वेता ने जहां अपने भाई के साथ बीते राखी के त्योहारों की फोटो साझा की है वहीं रानी ने सुशांत के नाम एक भावुक कर देने वाला पास्ट शेयर किया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal