देश में 4 महीने बाद फिर से खुल रहे जिम, मास्क और शारीरिक दूरी का पालन

देश भर में कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण चार महीनों से बंद जिम दोबारा खुल रहे हैं। असम में भी कोरोना महामारी के बीच लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील के तहत जिम का संचालन शुरू हो गया है। इसको लेकर राज्य सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। असम में यह घोषणा केंद्र सरकार द्वारा कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन में ढील और अनलॉक-3 के तहत की गई है। राज्य में जिम खुलने से लोगों में खासा उत्साह नजर आया।

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए शहर के एक जिम मालिक समीर पॉल ने कहा, हम सरकार के आभारी हैं कि आखिरकार उन्होंने लॉकडाउन प्रतिबंधों ढील देने के आदेश जारी किए। हम आज काफी उत्साहित है कि लोग आखिरकार यहां जिम करने के लिए वापस लौट रहे हैं।

पॉल ने यह भी कहा कि जिम में रखे उपकरणों की लगातार सफाई की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जिम में प्रवेश के लिए मास्क अनिवार्य है और शारीरिक दूरी का सख्ती से पालन किया जा रहा है। उन्होंने साथ ही कहा कि हालांकि, सरकार ने इसको लेकर कोई विशेष आदेश जारी नहीं किए हैं, फिर भी हमें लगता है कि ये उपाय सर्वोपरि हैं। इससे सबकी सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।

जिम में आए एक ग्राहक निपॉन डेका(Nipon Deka) ने कहा यहां वापस आना अच्छा लगता है। जिम को लगभग 4 महीने के लिए बंद कर दिया गया था। अब यहां आने पर ठीक लग रहा है। अब हम आने वाले महीनों में जिम में पसीना बहाकर अपना वजन कम करने की कोशिश करेंगे।

पंजाब में 5 अगस्त से खुलेंगे जिम व योग सेंटर

पंजाब सरकार ने अनलॉक 3.0 में पांच अगस्त से जिम व योग सेंटर खोलने की इजाजत दे दी है। होटल व रेस्टोरेंट भी अब रात दस बजे तक खुल सकेंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय के बीते दिनों नए निर्देशों के बाद प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को नई नोटिफिकेशन जारी कर दी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com