कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण के निधन पर योगी सरकार ने रविवार को राजकीय शोक घोषित किया

योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण के निधन के चलते उत्तर प्रदेश में रविवार को राजकीय शोक घोषित किया गया है. यूपी सरकार में मंत्री कमल रानी वरुण का रविवार को निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार कानपुर में आज ही किया जाएगा. राजकीय शोक के दौरान राज्य में झंडा झुका रहेगा.

वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास में कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण के निधन पर आयोजित शोक सभा में सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

बता दें कि कमल रानी वरुण 18 जुलाई को कोरोना संक्रमित पाई गई थीं. उनका इलाज लखनऊ के एसजीपीआई में चल रहा था, जहां रविवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. कमल रानी वरुण योगी सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री थीं. उनकी तबीयत खराब होने के बाद उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था.

कमल रानी वरुण के निधन पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जाहिर किया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘उत्तर प्रदेश सरकार में मेरी सहयोगी, कैबिनेट मंत्री श्रीमती कमल रानी वरुण जी के असमय निधन की सूचना, व्यथित करने वाली है. प्रदेश ने आज एक समर्पित जननेत्री को खो दिया. उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें. ॐ शांति!’

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 2 अगस्त यानी आज सुबह करीब 9:30 बजे कमल रानी वरुण SGPGI लखनऊ में इलाज के दौरान निधन हो गया. कमल रानी वरुण घाटमपुर, कानपुर नगर से विधायक थीं. इससे पूर्व कमल रानी वरुण 11वीं और 12वीं लोकसभा की सदस्य थीं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com