देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि रिकवरी रेट में सकारात्मक रुझान दिखा है.
अप्रैल में यह रेट 7.85% था और आज बढ़कर 64.4% हो गया है. 16 राज्यों में ठीक होने का औसत राष्ट्रीय औसत से बेहतर है जिसमें दिल्ली सबसे आगे है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि कोरोना मरीजों में रिकवरी दर में सकारात्मक रुझान दिखा है.
अप्रैल में जहां यह औसत 7.85% था, वहीं आज यह बढ़कर 64.4% हो गया है. उन्होंने कहा कि देश में कोरोना महामारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 10 लाख 20 हजार हो गई है.
उन्होंने आगे कहा कि रिकवरी होने के मामले में प्रत्येक दिन औसतन 34,230 मरीज ठीक हो रहे हैं और इस तरह से यह दर रोजाना 64.44% हो गई है.
जुलाई के पहले हफ्ते में देश में रोजाना ठीक होने की दर 14,852 थी जो 26 जे 30 जुलाई के बीच बढ़कर 34,230 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश के 16 राज्यों की रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से अधिक है. इनमें से दिल्ली सबसे आगे है और वहां पर रिकवरी रेट 88.99% है.
इसके बाद लद्दाख में 80.18%, हरियाणा में 78.56%, असम में 76.68%, तेलंगाना में 74.27%, तमिलनाडु और गुजरात में 73%, राजस्थान में 70.76%, मध्य प्रदेश में 69.47% और गोवा में 68.94% प्रतिदिन का रिकवरी रेट है.