देश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. पिछले 24 घंटों में देश भर में 48 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.
जिसके बाद देश भर में मरीजों की संख्या 15 लाख 31 हजार के पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में देश भर में 768 लोगों की मौत हुई जिसके बाद मरने वालों का कुल आंकड़ा 34 हजार के पार पहुंच गया है.
देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में 9 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए जिसके बाद मरीजों की कुल संख्या 4 लाख के पार पार पहुंच गई.
अब तक राज्य में 14 हजार से ज्यादा की मौत हो चुकी है. मुंबई में पिछले 24 घंटे में 1100 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. मायानगरी में मरीजों की कुल संख्या 1 लाख 12 हजार के कपरीब पहुंच गई है.
दिल्ली में कोरोना को लेकर हालात लगातार सुधर रहे हैं. देश की राजधानी में रिकवरी रेट करीब 89 फीसदी हो गया है.
होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की संख्या 6 हज़ार से कम हो गई है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1 हजार 35 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद मरीजों की कुल संख्या 1 लाख 33 हजार से ज्यादा है.