सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने मंगलवार को पटना में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती पर कई आरोप लगाए गए हैं. इसी के बाद सुशांत की बहन श्वेता सिंह ने सोशल मीडिया पर सुशांत के लिए न्याय की मांग की है. श्वेता ने इंस्टाग्राम पर सुशांत की फोटो शेयर की.

श्वेता ने पटना के घर में प्रेयर मीट के दौरान लगी सुशांत की फोटो शेयर करते हुए लिखा- “If truth doesn’t matter, nothing ever will! #justiceforsushantsinghrajput. मालूम हो कि सुशांत के लिए हर कोई न्याय की मांग कर रहा है. फैंस सीबीआई जांच की मांग भी कर रहे हैं.
हाल ही में एक फैन ने सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति से पूछा आखिर आप क्यों सुशांत के निधन को लेकर सीबीआई जांच की मांग नहीं कर रहे हैं? अगर सुशांत की फैमिली इस मामले में सीबीआई जांच की मांग करती है तो सारा देश आपको सपोर्ट करेगा.
इस पर सुशांत की बहन ने कहा था- हम मुंबई पुलिस की जांच खत्म होने और उनकी रिपोर्ट्स का इंतजार कर रहे हैं.
मालूम हो कि सुशांत ने 14 जून को सुसाइड कर लिया था. वो अपने मुंबई स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे. सुशांत की मौत के बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने सीबीआई जांच की मांग की थी.
लेकिन अब रिया खुद सवालों के घेरे में हैं. सुशांत के पिता ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. केके सिंह का आरोप है कि सुशांत के कमाए करोड़ों रुपये पर भी रिया की नजर थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal