कोरोना को लेकर बेंगलुरु के मेयर एम गौथम कुमार ने सुझाव दिया है. इस सुझाव के मुताबिक, शॉपिंग मॉल में आने वाले लोगों का स्मेल (सुगंध) टेस्ट किया जाए.
अगर कोई स्मेल नहीं कर पाता है तो उसे शॉपिंग माल में घुसने की इजाजत नहीं दी जाए. यह स्मेल टेस्ट थर्मल स्कैनर टेस्ट के साथ हो.
मेयर गौथम कुमार ने कहा कि हमें पता है कि तीन दिन में कोरोना मरीजों की स्मेल और टेस्ट करने की क्षमता खत्म हो जाती है.
मैं मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को खत लिखूंगा कि शॉपिंग मॉल में स्मेल टेस्ट को अनिवार्य किया जाए. लोगों का स्मेल टेस्ट तुरंत हो सकता है. स्मेल टेस्ट को एक मापदंड के तौर पर निर्धारित करना चाहिए.