देश में जिस तेजी से संक्रमित मामले बढ़ रहे हैं वैसे ही कोरोना नमूनों की जांच भी तेज हो गई है। सोमवार को देशभर में 5,28,000 नमूनों का परीक्षणकिया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने इसकी जानकारी दी। मंत्रालय के मुताबिक, देश में संक्रमण के परीक्षण को बढ़ाने के लिए केंद्र विभिन्न राज्य और केंद्र शासित सरकारों के समन्वित प्रयासों का एक परिणाम है। इससे पहले 26 जुलाई को देश में संक्रमण के लिए 5,15,000 नमूनों का परीक्षण किया गया था।
देश में प्रत्येक दिन 10 लाख परीक्षण करने का प्रयास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा था कि देश में परीक्षण क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रति दिन 10 लाख COVID-19 परीक्षण करने का प्रयास किया जा रहा है।
बता दें कि देश में इस वक्त कोरोना का संकट बना हुआ है। ऐसे में सरकार की तरफ से टेस्टिंग की सुविधा में तेजी लाई जा रही है। इस वक्त समूचे भारत में संक्रमितों की संख्या 14 लाख 42 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं मौत का आंकड़ा 31 हजार के पार पहुंच गया है।