बड़ी खबर: गहलोत सरकार की मंत्रिपरिषद बैठक आज शाम चार बजे होगी

राजस्थान सरकार की मंत्रिपरिषद बैठक अब शाम चार बजे होगी. इस वक्त जयपुर के एक होटल में कांग्रेस विधायकों की बैठक चल रही है.

बैठक होने के बाद लंच का टाइम है. इसके बाद लगभग 4 बजे राजस्थान मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. आज मंत्रिपरिषद बैठक की टाइम दो बार बदलनी पड़ी. मंत्रिपरिषद की बैठक पहले 11.30 बजे होनी थी, पहले इसे बढ़ाकर 12.30 किया गया, अब ये बैठक 4 बजे होगी.

राजस्थान मंत्रिपरिषद की बैठक अबतक शुरू नहीं हो पाई है. आज 12.30 बजे ये बैठक शुरू होने को थी. बैठक में विधानसभा का सत्र बुलाने को लेकर चर्चा की जाएगी.

इससे पहले शुक्रवार देर रात कैबिनेट की बैठक चली थी. शुक्रवार रात को सवा दस बजे शुरू हुई कैबिनेट की बैठक रात साढ़े बारह बजे तक चली.

बता दें कि सीएम अशोक गहलोत विधानसभा का सत्र बुलाने की मांग कर रहे हैं. इस मांग को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस विधायकों ने राजभवन में धरना दिया था.

राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि इस बारे में वे कानूनी विशेषज्ञों की सलाह ले रहे हैं और उनसे राय लेने के बाद ही इस बाबत कोई फैसला ले पाएंगे.

इस बीच कांग्रेस आज राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस ने बीजेपी पर राज्य में लोकतांत्रिक मूल्यों को कुचलने का आरोप लगाया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com