मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में वेस्टइंडीज और मेजबान इंग्लैंड के बीच खेले गए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में बेन स्टोक्स ने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी कहर बरपाया और टीम को जीत दिला दी। इसी के साथ ये 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। दूसरे मैच में किए गए शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने बेन स्टोक्स को एक बड़ा मैच विनर बताया, क्योंकि वे बड़े मौके पर दमदार प्रदर्शन करते हैं।

इरफान पठान ने मैच के बाद कहा था कि अगर ऐसा ऑलराउंडर भारत के पास हो तो भारतीय टीम विदेशी सरजमीं पर किसी भी टीम को हरा सकती है। पठान ने अपने ट्वीट में लिखा था, “भारतीय क्रिकेट दुनिया में कहीं भी अपराजेय होगी, अगर उनके पास बेन स्टोक्स की तरह एक मैच जिताने वाला ऑलराउंडर हो।” पठान के इस ट्वीट पर भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने करारा जवाब दिया, क्योंकि वे भी भारत के मैच विनर रहे हैं।
बतौर ऑलराउंडर भारतीय टीम को युवराज सिंह ने तमाम मैच जिताए हैं। उनके संन्यास के बाद भारतीय टीम ने हार्दिक पांड्या, विजय शंकर और शिवम दुबे जैसे ऑलराउंडर्स को मौका दिया था, लेकिन वे अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। हार्दिक पांड्या थोड़े प्रभावी तो रहे हैं, लेकिन वे देश के लिए अभी मैच विनर साबित नहीं हो पा रहे हैं। यही कारण रहा कि 8500 से ज्यादा रन और 100 से ज्यादा विकेट वनडे क्रिकेट में चटकाने वाले युवराज से पठान को जवाब देने से रहा नहीं गया।
पठान के ट्वीट के जवाब में युवराज सिंह ने लिखा, “क्या आप कह रहे हैं कि हमारे पास एक ऑलराउंडर नहीं है, जो मैच विजेता है?” इसके बाद पठान ने भी अपने पूर्व साथी को जवाब दिया और लिखा, “भाई युवराज सिंह ने आधिकारिक तौर पर संन्यास ले लिया है।” वहीं, यूवी ने फिर से लिखा कि मुझे पता था कि ऐसा कहोगे, वैसे आप भी कुछ काम नहीं थे! इसके जवाब में पठान ने लिखा कि आप मुझे बहुत अच्छे से जानते हैं भाई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal