चीन के एक प्रमुख डॉक्टर ने कहा है कि दुनिया को कोरोना वायरस महामारी पर काबू पाने में 2 साल का वक्त लगेगा. डॉ. झांग वेन्होंग ने रविवार को ये बात कही. वेन्होंग चीन में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई की अगुवाई करने वाले डॉक्टरों में शामिल रहे हैं.
कोरोना से दुनिया में अब तक 6.1 लाख लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन डॉ. झांग वेन्होंग ने कहा कि दुनिया में अभी पीक आना बाकी है.
50 साल के डॉ. वेन्होंग ने कहा कि चूंकि कोरोना अभी तेजी से बढ़ रहा है, इसलिए यह अपने पीक पर नहीं पहुंचा है.
डिजीज कंट्रोल एक्सपर्ट ने कहा कि दुनिया को वायरस पर काबू पाने में करीब 2 साल का वक्त लगेगा. वेन्होंग ने कहा- मैं सोचता हूं कि अब वायरस की चेन को तोड़ना असल में काफी मुश्किल है.
डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, वेन्होंग ने कहा- ‘वैश्विक स्तर पर देखें तो वायरस शायद हमेशा मौजूद रहे, लेकिन अंतत: महामारी पर काबू पा लिया जाएगा. अनिवार्य रूप से इसमें 2 साल का वक्त लगेगा.’
बता दें कि चीन में भी कोरोना वायरस पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. लेकिन काफी हद तक चीन ने महामारी पर काबू पा लिया है.
चीन अब भी वायरस को लेकर तमाम एहतियात बरत रहा है. मास्क पहनने, तापमान जांचने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के साथ ही पाबंदियों में छूट दी जा रही है.
चीन के शंघाई, हैन्झोऊ और गुइलीन में कई महीने की पाबंदियों के बाद सोमवार को सीमित संख्या में लोगों को सिनेमा हॉल में मूवी देखने की इजाजत दी गई.