राम मंदिर आंदोलन की एक अहम किरदार बीजेपी नेता उमा भारती ने कहा है कि राम मंदिर निर्माण के लिए उन्होंने जान की बाजी लगा दी थी और अगर 5 अगस्त को राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए उन्हें बुलाया गया तो वे जरूर जाएंगी.
खास बातचीत में पूर्व केंद्रीय उमा भारती ने कहा कि उन्होंने राम मंदिर के लिए जान की बाजी लगाी थी और अगर मौका मिला तो वे इस मौके पर जरूर अयोध्या जाना चाहेंगी.
उमा भारत ने कहा कि कोरोना काल में मंदिर का भूमि पूजन एक प्रोटोकॉल के तहत होगा और इसका पालन करना जरूरी होगा.
उमा भारती ने कहा कि वे उन नेताओं में से हैं जिन्होंने कभी भी राम मंदिर के अभियान में भाग लेने के लिए खेद व्यक्त नहीं किया है, शर्मिंदगी व्यक्त नहीं की है.
बाबरी मस्जिद विध्वंस केस की चर्चा करते हुए उमा भारती ने कहा कि वे इस मामले की आरोपी हैं और हाल ही में सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुईं थीं.
उमा भारती ने कहा कि इस अभियान से जुड़ना उनके जीवन का गौरव रहा है और इसके जो भी परिणाम होंगे वो उनके गौरव को और भी बढ़ाएगा.