सावन के महीने में सोमवार का दिन खास माना जाता है. ऐसे में यह सावन का का तीसरा सोमवार है और आज का दिन कुछ राशिवालों के लिए बड़ा ही ख़ास होने वाला है. आइए बताते हैं आज का यानी 20 जुलाई का राशिफल.
20 जुलाई का राशिफल –
मेष- आज आप समय बचकर पार करें. इसी के साथ स्वास्थ्य, प्रेम और व्यवसाय तीनों मध्यम है. आज बहुत हिसाब से समय को पार करें. आज आप अपने पास लाल वस्तु रखे. इसी के साथ सावन का महीना आपके लिए बड़ा लाभदायक है. सावन का महीना आपको बड़े-बड़े लाभ देकर जाने वाला है.
वृषभ- आज जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा और रोजी रोजगार में तरक्की करेंगे. आज आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा. इसके अलावा प्रेम में थोड़ी दूरी अभी बनी रहेगी.
मिथुन- आज गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी. बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा. आज स्वास्थ्य मध्यम है. आज आपका प्रेम पहले से बेहतर है इसके अलावा व्यापार धीरे-धीरे सुधरता जाएगा.
कर्क- आज प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात बहुत बेहतरीन होने वाली है. इसके अलावा घरवालों से नोंक झोंक हो सकती है. आज स्वास्थ्य मध्यम है. आज रोजी-रोजगार में तरक्की होती रहेगी.
सिंह- आज घर में कुछ उत्सव का वातावरण बने रहने वाला है लेकिन फिर भी कलह हो सकती है. आज आप अपनी मां के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. इसी के साथ स्वास्थ्य,व्यापार,प्रेम मध्यम है. आज आपके लिए दिन शुभ है. सावन सोमवार आपको बड़ी खुशखबरी देने वाला है.
कन्या- आज योजनाएं बढ़ेंगी. कार्यरूप मिलेगा. आज तरक्की करेंगे. स्वास्थ्य,प्रेम व्यापार ठीक-ठाक कहा जाएगा. इसी के साथ आज आपको बेहतरीन लाभ हो सकता है.
तुला- आज वाणी पर नियंत्रण रखें और बुजुर्गों से न उलझें. आज पूंजी निवेश न करें. आज स्वास्थ्य मध्यम और प्रेम मध्यम चल रहा है. आज बड़े लाभ होने के संकेत मिल रहे हैं.
वृश्चिक- आज भाग्यवश कोई काम बनेगा. भाग्यवान बने रहेंगे. आज जमकर तरक्की करेंगे. भोले का आशीर्वाद आपके साथ है. आज आपको जिसकी जरूरत होगी,उसकी उपलब्धता रहेगी. आज स्वास्थ्य ठीक-ठाक, प्रेम मध्यम, व्यापार अच्छा रहेगा.
धनु- आज चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है. कुछ नुकसान की आशंका है. खर्च की अधिकता से परेशान रहेंगे. आज कर्ज की स्थिति आ सकती है. स्वास्थ्य मध्यम है.
मकर- आज आपको रुका धन वापस मिलेगा. आय के नवीन स्रोत बनेंगे. आज आपको शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. आज स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम ठीक ठाक है.
कुंभ- आज शासन सत्ता वर्ग का सहयोग मिलेगा. आज उच्चाधिकारी प्रसन्न होंगे. स्वास्थ्य,प्रेम मध्यम है. इसके अलावा व्यापार अच्छा कहा जाएगा.
मीन- आज भाग्यवश कोई काम बनेगा. परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं. इसी के साथ व्यापार भी आपका अच्छा चल रहा है. आज प्रेम की भी स्थिति पहले से बेहतर हो चुकी है. आज सब अच्छा होगा.