प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से फोन पर बात की है. पीएम ने रावत से कर राज्य में कोरोना पॉजिटिव पाए गए सैनिकों के बारे में जानकारी ली है.
पीएम ने कोरोना संक्रमित हुए सैनिकों के जल्द ठीक होने की कामना करते हुए कहा कि राज्य सरकार और सेना के अधिकारी आपसी समन्वय बनाए रखें और संक्रमितों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करें.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सेना से लगातार संपर्क किया गया है और हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. मुख्यमंत्री ने राज्य में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति की जानकारी देते हुए कहा कि पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव मामलों में वृद्धि हुई है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है.
राज्य में सर्विलांस और सैंपलिंग में काफी बढ़ोत्तरी की गई है. आईसीयू, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सपोर्ट की सुविधाएं भी लगातार बढ़ाई जा रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बारिश को देखते हुए राज्य में आपदा प्रबंधन पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से जरूरत के अनुसार हर सहयोग दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने पीएम को बताया कि कोविड-19 और आपदा प्रबंधन की निरंतर समीक्षा की जा रही है.
उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार कोरोना पर काबू पाने के लिए नए कदम उठा रही है. 3 जुलाई को मुख्यमंत्री रावत के निर्देश पर कोविड-19 से संबंधित टेस्टिंग क्षमता बढ़ाने के लिए कुल 11.25 करोड़ रुपए को स्वीकृति दी गई है.
इनमें राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी, देहरादून और श्रीनगर प्रत्येक के लिए 3.75 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है. इस राशि का उपयोग कोविड-19 की टेस्टिंग क्षमता में वृद्धि के लिए आवश्यक मशीन और उपकरण खरीदने के लिए किया जा रहा है.