बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को लेकर एक खबर खूब वायरल हो रही है कि वे साउथ स्टार प्रभास संग ऑन-स्क्रीन नजर आएंगी. तो बता दें कि ये खबर सच है. जी हां, दीपिका पादुकोण, प्रभास संग डायरेक्टर नाग अश्विन की फिल्म में बहुत जल्द काम करने वाली हैं.
दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर फैंस के इस कयास को सच बताया है. यह खबर दीपिका और प्रभास के फैंस के लिए इस वक्त बहुत बड़ी खुशखबरी है.
दरअसल, वीजयंती मूवीज ने फैंस को एक सरप्राइज के लिए तैयार रहने को कहा था. वीजयंती मूवीज ने ट्वीट कर बताया था कि रविवार सुबह 11 बजे वे एक बड़े सरप्राइज से पर्दा हटाने वाले हैं.
इसके साथ उन्होंने प्रभास, डायरेक्टर नाग अश्विन और प्रभास 21 को टैग किया था. अब विजयंती मूवीज ने भी इस सरप्राइज का खुलासा कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर दीपिका और प्रभास के साथ में काम करने की अनाउंसमेंट कर दी है.
इससे पहले ट्विटर पर दीपिका का नाम ट्रेंड कर रहा था जहां फैंस प्रभास संग उनके इस प्रोजेक्ट का अंदाजा लगा रहे थे. माना जा रहा है कि ये पैन इंडिया प्रोजेक्ट है जिसे फिलहाल प्रभास 21 का नाम दिया गया है.
वहीं हाल ही में प्रभास ने अपनी नई फिल्म राधे श्याम का फर्स्ट लुक शेयर किया था. इस फिल्म में वे एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के साथ नजर आएंगे.
इसी के साथ उन्होंने लिखा था- ‘यह आपके लिए है मेरे फैंस, उम्मीद है आपको पसंद आया’. बता दें राधे श्याम एक तेलुगु मूवी है जिसका डायरेक्शन केके राधाकृष्णन कुमार कर रहे हैं.
वहीं दीपिका के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में फिलहाल 83 है. इसमें वे रणवीर सिंह के साथ काम कर रही हैं. दीपिका ने फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी का किरदार निभाया है.
इसके अलावा वे एक और फिल्म में काम कर रही हैं जिसमें उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे भी होंगे.