भगवान शिव को बेहद प्यारी हैं ये 10 चीजें, पूजा में जरूर करें शामिल

भगवान शिव पूरी सृष्टि के मालिक हैं। जहां भगवान ब्रह्मा इस सृष्टि के रचयिता हैं और भगवान विष्णु इस सृष्टि के पालनहारी हैं, तो वहीं भगवान शिव दोनों ही देवताओं के रचयिता है। ब्रह्मा और विष्णु जी की रचना भी शिव जी ने ही की हैं। सावन के पवित्र माह में भगवान शिव की पूजा-अर्चना का दौर जारी है और इसे देखते हुए आज हम आपको 10 ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो भगवान शिव को अति प्रिय हैं और आपको शिव जी के पूजन में इनका उपयोग जरूर करना चाहिए।

– यदि आप शिवलिंग पर दही चढ़ाते है, तो इससे आपके स्वभाव में गंभीरता आएगी और आने वाली समस्याओं पर आप विजय पा लेंगे।

– शिवलिंग पर आप घी भी चढ़ाएं। इससे हमें शक्ति प्राप्त होती है।

– चंदन भी शिव जी को प्रिय होता है और आप शिवलिंग पर चंदन चढ़ाते हैं, तो इससे आपका व्यक्तित्व आकर्षित बनेगा। इससे हमारे मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी।

– शहद बेहद मीठा होता है और इसे आप शिव जी को अर्पित करते हैं, तो इससे आपकी वाणी में भी मिठास आती है।

– भगवान शिव को भांग अर्पित करना भी फायदेमंद होता है। इससे हमारी बुराइयां और कमियों में अभाव आता है।

– आपने देखा होगा कि शिवजी को सदा दूध से स्नान कराया जाता है। इससे हमारा स्वास्थ्य उत्तम बना रहता है।

– इत्र खुशबू फ़ैलाने का काम करता हैं। शिवलिंग पर यदि हम इत्र लगाते हैं, तो इससे हमारे विचारों में शुद्धता आती है और हम बुरा कदम उठाने से बचते हैं।

– यदि आप अपने जीवन से दरिद्रता को दूर करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप शिव जी को शक्कर अर्पित करें।

– शिव जी को केसर अर्पित करना भी शुभ माना जाता है। इससे हमें सौम्यता की प्राप्ति होती है।

– शिव जी जल से ही खुश होने वाले देवता हैं। शिवलिंग पर जल अर्पित करने से हमारा स्वभाव शांत और स्नेही बनता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com