मणिपुर पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (ADGP) अरविंद कुमार ने शनिवार को खुद को गोली मार ली. मणिपुर के एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अरविंद कुमार ने कथित तौर पर अपने सरकारी आवास में खुद को सर्विस रिवॉल्वर से ही गोली मार ली. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.

बताया जा रहा है कि वह इंफाल में सेकंड मणिपुर राइफल कॉम्प्लेक्स में बने सरकारी क्वार्टर में रहते हैं. हालांकि उन्होंने खुद को गोली क्यों मारी, इसके बारे में अभी और जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन उनके इस कदम से पुलिस महकमे में हर कोई सकते में है.
बता दें कि इसी तरह जून के शुरुआत में दिल्ली में एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी.
खुदकुशी की यह घटना दिल्ली के कृष्णा नगर पुलिस स्टेशन में हुई थी. असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI)हरेंद्र ने 10 जून को खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal