तमिलनाडु में कोरोना का प्रसार हुआ काफी तेज 1,60,907 हुई कुल मरीजो की संख्या

तिरुपति मंदिर के स्टाफ और पुजारियों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के 21 पुजारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें एक की बिगड़ती तबीयत को देखते हुए चेन्नई स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

टीटीडी में अब तक कोरोना के 158 मामले सामने आए हैं. इनमें ज्यादातर पोटू कर्मचारी हैं या एपीएसपी सुरक्षा कर्मचारी हैं. हालांकि अब मंदिर के पुजारी भी कोरोना से बीमार बताए जा रहे हैं और उनकी संख्या लगातार बढ़ रही है.श्री पेड्डा जीयंगर स्वामी भी बीमार बताए जा रहे हैं. उनके अलावा मंदिर के एक और प्रमुख पुजारी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर है.

स्थानीय प्रशासन का कहना है कि मंदिर और धार्मिक स्थलों के खुलने के कारण वायरस के प्रसार की घटनाएं सामने आ रही हैं. तिरुमाला में काम करने वाले कर्मचारी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. प्रशासन का कहना है कि फौरन कारगर कदम नहीं उठाए गए तो हालात बेकाबू हो सकता है.

बता दें, तमिलनाडु में कोरोना का प्रसार काफी तेज हो गया है. शुक्रवार को पूरे प्रदेश में 4538 नए मामले सामने आए. इसी के साथ पूरे राज्य में कोरोना मामलों की संख्या 1,60,907 पर पहुंच गई है. 4538 मामलों में अकेले चेन्नई से 1243 हैं. चेन्नई में अब तक 83377 केस सामने आ चुके हैं.

शुक्रवार को प्रदेश में 47,539 लोगों की जांच की गई. अब तक 17,56,998 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है. शुक्रवार को तमिलनाडु में 3391 मरीज डिस्चार्ज किए गए और अब तक डिस्चार्ज हुए लोगों का आंकड़ा 110807 पहुंच गया है. कुल मौतों का आंकड़ा 2315 दर्ज किया गया है.

पूरे देश की जहां तक बात है तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 34 हजार 884 नए मामले सामने आए हैं. 24 घंटे में इस बीमारी से 671 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना के कुल पुष्ट मामलों की संख्या 1038716 हो गई है. अब तक 653751 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 26273 पर पहुंच गया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com