कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बाद सबकुछ बदल सा गया है. धीरे-धीरे इंडस्ट्रीज खुल रही हैं लेकिन सबकुछ पहले जैसा नहीं है.

सरकार ने मुंबई में फिल्म इंडस्ट्रीज को शूटिंग की इजाजत दो दी है लेकिन कई सारे नियमों और सुरक्षा मानकों के साथ. सबसे बड़ा नियम तो यही है कि सेट पर शूटिंग के वक्त 65 साल से ऊपर का कोई शख्स मौजूद नहीं हो.
यानी की कई सीनियर एक्टर्स शूटिंग नहीं कर पाएंगे. इसके खिलाफ फिल्म इंडस्ट्री में आवाज भी उठने लगी है. अब सीनियर एक्टर जैकी श्रॉफ ने भी कहा कि ऐसा कोई कटऑफ नहीं होना चाहिए. सोशल मीडिया ट्विटर पर जैकी श्रॉफ ने एक कमेंट में कहा कि ऐसा कोई कट ऑफ नहीं होना चाहिए, सीधी सी बात है.
मालूम हो कि इससे पहले खास बातचीत में एक्टर रजा मुराद ने कहा था-‘सरकार का ये फैसला बेबुनियाद है, लॉजिकल नहीं है, बिना सिर पैर का है, ये बात बिल्कुल भी प्रैक्टिकल नहीं है.
अब आप ही देखिए फिल्मों में हीरो के पिता के रोल के लिए अब आप मास्टर राजू या जुगल हंसराज को बाप या दादा तो नहीं बना सकते हैं उसके लिए एक सीनियर एक्टर ही चाहिए.’
वहीं अनूप जलोटा ने कहा था कि सरकार के शूटिंग दोबारा शुरू करने के फैसले का मैं स्वागत करता हूं, लेकिन सिक्स्टी प्लस कलाकारों को शूटिंग में हिस्सा न लेने की अनुमति पर सरकार को विचार करना होगा.
इस चीज को समझना होगा जो फिल्मो में धारावाहिक में माता पिता, नाना नानी, या दादा दादी का किरदार निभा रहे हैं वो अपना काम कैसे करेंगे, तो उनका स्वास्थ्य देख कर उसका परीक्षण करवा कर फिर काम करने की इजाजत देनी चाहिए. ये बहुत जरूरी है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal