राजस्थान में गहलोत सरकार गिराने के आरोप पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि ऑडियो क्लिप में मेरी आवाज नहीं है.

मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूं. इस बीच राजस्थान की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी की शिकायत पर शिकायत दर्ज कर ली है.
एसओजी की तरफ से कहा गया है कि महेश जोशी ने शिकायत दर्ज कराई है. इसमें कांग्रेस के निलंबित विधायक भंवरलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और दलाल संजय जैन आपस में विधायक खरीद-फरोख्त की बात कर रहे हैं. इस ऑडियो की जांच कर कार्रवाई की जाए.
एसओजी ने संजय जैन को कल दिनभर पूछताछ के लिए बुलाया था. उसके बाद रात को छोड़ दिया था. आज फिर 10 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal