भारत में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच चुकी है. देश में अब रोज 30 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं.

हालांकि, यहां कोरोना रिकवरी रेट 63.25% है. पूरी दुनिया में कोरोना के 13,758,533 मामले सामने आ चुके हैं और करीब 6 लाख लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं.
भारत में कोरोना मामलों का आंकड़ा 10 लाख की संख्या को पार कर गया है. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 34,956 मामले सामने आए हैं.
ये संख्या अभी तक की एक दिन में आए नए मामलों में सबसे ज्यादा है. यानी इससे पहले एक दिन में इतने कोरोना केस कभी सामने नहीं आए हैं.
वहीं, पिछले 24 घंटों में 687 लोगों की मौत हुई है. भारत में कुल कोरोना केस बढ़कर 10,03,832 हो गए हैं. इसमें 3,42,473 केस एक्टिव हैं और 6,35,757 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं अभी तक 25,602 लोगों की इससे जान जा चुकी है.
कर्नाटक में कुल मामलों की संख्या 51,422 हो चुकी है. वहीं, 19,729 मरीज ठीक होकर घर पहुंच गए हैं. यहां कोरोना से अभी तक 1032 लोगों की जान जा चुकी है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 14,329 रैपिड एंटीजन टेस्ट और 5896 आरटी-पीसीआर टेस्ट हुए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कुल 20,225 टेस्ट हुए हैं.
साथ ही अब तक कुल 7,56,661 टेस्ट हो चुके हैं. दिल्ली में फिलहाल होम आइसोलेशन में 9652 मरीज हैं. दिल्ली के अस्पतालों में अब 75.14 फीसदी बेड्स खाली हैं. कुल 15,364 बेड हैं, जिनमें से केवल 3819 पर मरीज हैं और 11545 बेड खाली हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal