बिहार के गोपालगंज में पुल ढहने पर आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को भ्रष्टाचार का भीष्म पितामह करार दिया है. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ दिखावे के लिए काम कर रहे हैं.
बता दें कि गोपालगंज में पुल का एक हिस्सा ढहने से नीतीश सरकार के सुशासन के दावों की पोल खुल गई. एक महीने पहले ही सत्तरघाट महासेतु का उद्धाटन हुआ था और 264 करोड़ की लागत पानी में बह गई.
तेजस्वी यादव ने कहा कि सिर्फ पुल ही नहीं टूटा है, बल्कि जो बांध बना था वो भी साथ में टूटा है. बिहार में सबकुछ भगवान भरोसे है.
आरजेडी नेता ने कहा कि इससे पहले भी भागलपुर में एक पुल टूटा था. नीतीश कुमार सिर्फ दिखावे के लिए काम कर रहे हैं. नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हो गए हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal