महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से मुंबई के नानावटी अस्पताल में एडमिट हैं. उनके साथ अभिषेक बच्चन भी भर्ती हैं.

दोनों की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है. अमिताभ की सलामती के लिए फैंस लगातार दुआ कर रहे हैं. अस्पताल से भी अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं.
अब बिग बी ने डॉक्टर्स और नर्सेज के नाम एक स्पेशल पोस्ट लिखकर उनका धन्यवाद किया है. बिग बी ने पोस्ट में लिखा-
श्वेत वर्ण आभूषण
सेवा भाव समर्पण
ईश्वर रूपी देवता ये
पीड़ितों के संबल ये
स्वयं को मिटा दिया
गले हमें लगा लिया
पूजा दर्शन के स्थान ये
परचम इंसानियत के
इससे पहले अमिताभ बच्चन ने उन लोगों का धन्यवाद किया था जो उनकी सेहत के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं. बिग बी ने पोस्ट में लिखा था कि वे इस प्यार के लिए आभारी और नतमस्तक हैं.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ और अभिषेक की सेहत अब स्थिर है. उनपर दवाओं का तेजी से असर हो रहा है.
फिर भी दोनों को इलाज के लिए कम से कम 7 दिन हॉस्पिटल में रहना होगा. दूसरी तरफ, ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या भी कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं.
वे दोनों होम आइसोलेशन में हैं. वहीं जया बच्चन का कोरोना टेस्ट निगेटिव निकला. उधर, बच्चन फैमिली के स्टाफ का भी कोरोना टेस्ट कराया गया था, राहत की बात ये रही कि सबकी रिपोर्ट निगेटिव आई.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal