कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के सरकारी आवास पर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने बड़ा खुलासा किया है. हरदीप पुरी ने मंगलवार को ट्वीट करके दावा किया कि उनसे एक सीनियर कांग्रेसी नेता ने प्रियंका गांधी वाड्रा का सरकारी आवास किसी कांग्रेसी सांसद को अलॉट करने की अपील की थी. इस पर प्रियंका ने जवाब भी दिया.
दरअसल, खबर आई थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रियंका गांधी वाड्रा को लटियंस जोन स्थित सरकारी बंगले (35, लोधी स्टेट) में और कुछ समय तक रहने की इजाजत दे दी है. खबर में दावा किया गया था कि प्रियंका ने सरकारी बंगले में और कुछ समय तक रहने की इजाजत मांगी थी.
इस खबर पर कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह फेक न्यूज है. मैंने सरकार से ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया है. 1 जुलाई को मुझे सौंपे गए निष्कासन पत्र के अनुसार मैं 1 अगस्त तक 35, लोधी स्टेट के सरकारी आवास को खाली कर दूंगी.
प्रियंका गांधी वाड्रा के इस बयान को रिट्वीट करते हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि तथ्य अपने आप बोलते हैं. एक शक्तिशाली कांग्रेस नेता ने मुझे 4 जुलाई 2020 को दोपहर 12:05 बजे अनुरोध किया कि 35, लोधी स्टेट को एक अन्य कांग्रेस सांसद को आवंटित किया जाए ताकि प्रियंका वाड्रा रह सकें. चलो सब कुछ नहीं सनसनीखेज है.
हरदीप पुरी के इस ट्वीट का जवाब देते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि यदि किसी ने आपसे कहा है तो मैं उनकी चिंता के लिए उसे धन्यवाद कहती हूं. साथ ही आपके विचार के लिए भी धन्यवाद देती हूं, लेकिन यह भी तथ्यों को नहीं बदलता है कि मैंने ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया और मैं ऐसा कोई अनुरोध नहीं कर रही हूं. मैं 1 अगस्त तक घर खाली कर दूंगी.
प्रियंका के जवाब पर हरदीप पुरी ने कहा कि जिस नेता ने मुझे और कई अन्य लोगों से मीटिंग की, वह कांग्रेस में शीर्ष पद पर हैं. वही राजनीतिक सलाहकार हैं, जो आपके परिवार की ओर से बोलते हैं और कार्य करते हैं. जब उन्होंने अनुरोध किया कि हमने सद्भाव में दो महीने का विस्तार देने का फैसला किया है.
वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रियंकाजी लोगों के लिए लड़ती हैं और आपसे (हरदीप पुरी) कोई एहसान नहीं चाहिए, इसलिए अनुचित तरीके से डींग मारना बंद कीजिए. मुद्दा खत्म हो चुका है. सब जानते हैं कि आप कांग्रेस सांसद या भाजपा प्रवक्ता को 35, लोधी एस्टेट आवंटित करेंगे. सनसनीखेज झूठ बंद कीजिए.
सरकार ने प्रियंका गांधी वाड्रा को लुटियंस जोन का स्थित बंगला खाली करने को कहा था. प्रियंका को ये बंगला एक अगस्त तक खाली करना है. एसपीजी सुरक्षा हटने के चलते बंगला खाली करना होगा. इस बाबत उन्हें नोटिस जारी कर दिया गया है. दिल्ली का बंगला वापस लिए जाने के बाद प्रियंका गांधी का नया ठिकाना लखनऊ में होगा.