कोरोना के बढ़ते केस के मद्देनजर बिहार में संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान हो सकता है. सूत्रों का कहना है कि पूरे बिहार में 16 से 31 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जाएगा.
इस लॉकडाउन के दौरान शॉपिंग माल, मंदिर, धार्मिक स्थल, सार्वजनिक परिवहन बंद रहेंगे. अभी मुख्य सचिव सभी जिम्मेदार अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं.
गौरतलब है कि बिहार में कुल मरीजों का आंकड़ा 18 हजार के करीब है. इस बीमारी की चपेट में आकर अब तक 160 लोगों की मौत हो चुकी है.
राहत की बात है कि अब तक 12 हजार 317 लोग ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 5482 है. पिछले कुछ दिनों कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं.