एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के लगभग एक महीने बाद भी सुशांत के फैंस के बीच उनको न्याय दिलाने की मांग जारी है. इस बीच सुशांत के होमटाउन पूर्णिया में सड़क और चौक का नाम सुशांत सिंह राजपूत के नाम के ऊपर रखा गया है. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं.

सुशांत की मौत के बाद से फैंस उन्हें अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि दे रहे थे. एक्टर के नाम पर पूर्णिया में सड़क का नाम रखने की कवायद भी तेज थी. तो अब पूर्णिया में वहां के नगर निगम ने फोर्ड कंपनी चौक का नाम बदलकर सुशांत सिंह राजपूत चौक रख दिया है.
इसके अलावा एक सड़क को भी सुशांत सिंह राजपूत पथ का नाम दिया गया है. फैंस ने ट्विटर पर इसकी तस्वीरें साझा की हैं. इनमें पूर्णिया की मेयर सविता देवी कार्य का उद्घाटन करती नजर आ रही हैं.
फैंस ट्वीट कर सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जता रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि ये सुशांत के नाम एक सच्ची श्रद्धांजलि है. यूजर्स ने पूर्णिया प्रशासन की भी सराहना की है.
बता दें 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने अपने घर में सुसाइड कर लिया था. पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट में उनकी मौत का कारण दम घुटना बताया गया.
एक्टर की मौत के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर भी काफी बहस चल रही है. लोगों का कहना है कि सुशांत, बॉलीवुड में नेपोटिज्म का शिकार हुए हैं. उन्हें बॉलीवुड में वो जगह, वो सम्मान नहीं मिला जिनके वो हकदार थे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal