विकास दुबे के शव को पोस्टमॉर्टम हाउस लाया गया है. बताया जा रहा है कि विकास के शव से चार गोली मिली है. उसके सीने में तीन गोली लगी है.

कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल ने कहा कि एसटीएफ की टीम ने बहादुरी दिखाई. साहसिक कदम उठाते हुए दुर्दांत अपराधी को मार गिराया गया.
हैलट अस्पताल की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में कहा गया कि चारों पुलिसकर्मियों की हालत स्थिर है. जिन दो पुलिसकर्मियों को गोली लगी थी, वह खतरे से बाहर हैं.
एनकाउंटर में मारे गए दुर्दांत अपराधी विकास दुबे का कोरोना सैंपल लिया गया है. अब कोरोना की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही होगी.
दरअसल, विकास का एक गुर्गा कोरोना पॉजिटिव मिला था. इसके बाद विकास की भी कोरोना जांच कराई जा रही है.
घायल पुलिसवालों को हैलट अस्पताल लाया गया. बताया जा रहा है कि चार पुलिसकर्मी घायल हैं. दो पुलिसकर्मियों को गोली लगी है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal