विकास दुबे की मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तारी के बाद विपक्षी दलों को बीजेपी सरकार पर हमला बोलने की मौका मिल गया है.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने विकास दुबे के मामले को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है. उधर, बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद ट्वीट किया है.
मायावती ने ट्वीट कर कहा, “कानपुर-काण्ड का दुर्दान्त अपराधी विकास दुबे को काफी लम्बी जद्दोजहद के बाद अन्ततः मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्त में लिए जाने के बाद अब इसके तमाम आपराधिक सांठगांठ व माफियागिरी आदि का पर्दाफाश होने का यूपी व देश की जनता को काफी इन्तजार है.”
मायावती ने इसके बाद एक और ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं बल्कि जनता को इस बात की भी प्रतीक्षा है कि विकास दुबे के साथ-साथ उसके जघन्य अपराधों से जुड़े व सम्बंधित सभी सरकारी व राजनीतिक संरक्षकों एवं षडयंत्रकारियों को भी उत्तर प्रदेश सरकार जल्द से जल्द सख्त सजा जरूर दिलाए.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal