कोरोना वायरस का कहर लगाता बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में कई नेता भी आ चुके हैं. इस बीच अब झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होम क्वारनटीन हो गए हैं. साथ ही जल्दी ही उनका कोरोना वायरस का टेस्ट किया जाएगा.
दरअसल, हाल ही में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कोरोना वायरस से संक्रमित विधायक के कॉन्टैक्ट में आए थे. जिसके बाद सोरेन ने खुद को होम क्वारनटीन कर लिया. अब हेमंत सोरेन का कोरोना वायरस का टेस्ट भी किया जाएगा. इसके अलावा उनके कार्यालय के कर्मचारियों को भी होम क्वारनटीन के लिए कहा गया है.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के होम क्वारनटीन होने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय के तमाम अधिकारी और कर्मचारियों को भी होम क्वारनटीन का आदेश दिया गया है. दरअसल, मंत्री के कोरोना संक्रमित होने के बाद सरकारी कार्यालयों और प्रशासनिक महकमों में हड़कंप मचा हुआ है.
मंत्री के सरकारी आवास के गृह प्रवेश में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए थे. इसके अलावा कोरोना संक्रमित विधायक ने भी उनसे मुलाकात की थी. बताया गया कि जल्द ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कोरोना टेस्ट होगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री कार्यालय, मुख्यमंत्री आवास को सील कर दिया गया है.
बता दें कि झारखंड में राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा विधायक मथुरा महतो में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इन दोनों नेताओं से ही झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुलाकात की थी. जिसके बाद सोरेन होम क्वारनटीन हुए हैं.