बलिया में तैनात महिला पीसीएस अफसर मणिमंजरी के आत्महत्या के मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कई सवाल उठाए हैं.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने मांग की कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच बेहद जरूरी है. इस मामले में मणिमंजरी के पिता ने हत्या करने का आरोप लगाया था.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, ‘बलिया में तैनात गाजीपुर निवासी युवा अधिकारी मणिमंजरी के बारे में दुखद समाचार मिला. खबरों के अनुसार उन्होंने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए थे. मणिमंजरी के परिवार को न्याय मिले इसके लिए, सभी तथ्यों का सामने आना और निष्पक्ष जांच बहुत जरूरी है.’
उत्तर प्रदेश के बलिया में मनियर नगर पंचायत के ईओ के पद पर तैनात पीसीएस अधिकारी मणिमंजरी राय के आत्महत्या मामले में परिजनों ने आरोप लगाया कि यह आत्महत्या नहीं, फर्जी पेमेंट कराने के लिए हत्या हुई है. पिता ने कहा कि मणिमंजरी ने कई ठेकेदारों की फाइल को रिजेक्ट किया था.
शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी में मनियर नगर पंचायत की ईडी मणि मंजरी राय नबीती रात पंखे के हुक से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था.
गाजीपुर जिले के थाना भावर कोल की रहने वाली महिला अधिकारी ने फांसी पर झूल कर आत्म हत्या क्यों किया? इसका पता नहीं चल रहा है.
चर्चा यह है कि पुलिस को सुसाइड नोट मौके से मिला है, लेकिन इसका जिक्र कहीं नही हो रही है. बता दें कि मणिमंजरी राय ने दो साल पहले मनियर नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी ने कार्यभार ग्रहण किया था. अधिशासी अधिकारी ने फांसी क्यों लगाई? इसकी जांच की जा रही है.