कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामले देश के लिए चिंता का विषय बन गए हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना के 24 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 14 हजार से अधिक लोग ठीक भी हुए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए जांच का दायरा तेजी से बढ़ रहा है। अब तक 97.89 लाख से अधिक लोगों की जांच की जा चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 24,850 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 613 लोगों की मौत भी हुई है। देश में कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 6 लाख 73 हजार 165 हो गया है। अब तक 4 लाख 09 हजार 083 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और 2 लाख 44 हजार 814 सक्रिय मामले हैं। इस महामारी के चलते 19,268 लोगों की जान जा चुकी है।
महाराष्ट्र में 2 लाख संक्रमित
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 7,074 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमितों का आंकड़ा दो लाख को पार कर गया है। राज्य में अब तक 8,671 लोगों की जान जा चुकी है। इसमें से कुल 1,08,082 लाख से ज्यादा मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी मिल चुकी है। वहीं, दिल्ली में हालात सुधारते नजर नहीं आ रहे हैं। बीते 24 घंटों में वायरस के 2,505 नए केस सामने आए हैं और संक्रमितों की संख्या 97,200 हो गई। इसमे से 3,004 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
97 लाख से धिक नमूनों की जांच
आइसीएमआर द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले चौबीस घंटे के दौरान 2 लाख 487 हजार 934 लोगों की कोरोना जांच हुई है। इनको मिलाकर अब तक कुल 97 लाख 89 हजार 066 लोगों की जांच की जा चुकी है। कोरोना जांच करने वाली लैब की संख्या बढ़कर 1,087 हो गई है, जिसमें 780 सरकारी औ 307 प्राइवेट लैब शामिल हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal