कोरोना वायरस से लोकनायक अस्पताल के जिस डॉक्टर असीम गुप्ता की मौत हुई थी आज दिल्ली के सीएम उनके परिवार से मिलने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने डॉ. असीम के परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि भी प्रदान की।
केजरीवाल ट्वीट कर बताया कि, आज डॉ. असीम के परिवार से मिला, जिनकी मौत कोरोना के कारण हो गई थी। हम ‘जनता के डॉक्टर’ को किसी तरह वापस तो नहीं ला सकते, लेकिन यह हमारा कर्तव्य है कि हम उनके परिवारों के लिए कुछ करें जिन्होंने हमारे लिए अपनी जान दे दी। आज हमने उनके परिवार को एक करोड़ की सम्मान राशि भी दी।
केजरीवाल के जाने के बाद डॉ. असीम के बेटे ने उन्हें ट्विटर पर एक पत्र लिखकर धन्यवाद दिया। डॉ. असीम के बेटे ने लिखा कि मैं अक्षत गुप्ता यह खत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिख रहा हूं और उनका आभार व्यक्त करना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने मेरे पिता और परिवार को बहुत सहारा और इज्जत दी है।
अक्षत ने आगे लिखा कि आप प्यार भरे शब्द और समर्थन ने मेरे दिल को छू लिया है और इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा। आपने सही ही कहा कि मेरे पिता जी का अपना ही तरीका था मरीजों की मदद करने का और उन्होंने कभी उनकी जाति के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया।
हम एक बुरे समय में जी रहे हैं और पिता जी के न होने से यह समय और बुरा हो गया है, लेकिन आपके(मुख्यमंत्री) आशीर्वाद से हमारे परिवार को वापस शक्ति मिली है। न सिर्फ हम बल्कि देश ने एक महान आदमी और एक योद्धा खो दिया है।
अक्षत ने केजरीवाल के लिए लिखा कि मैं आपको सलाम करता हूं, जिस तरह से आपने इस महामारी को अब तक हैंडल किया है।
आप जिस तरह से लोगों की सेवा कर रहे हैं वह प्रशंसनीय है। इतने व्यस्त होते हुए भी आपने समय निकालकर मेरे परिवार को फोन किया उनसे मिलने आए, इसने हमें साहस और हिम्मत दी है।
मुझे उम्मीद है कि आपके काम कोविड महामारी को जल्द ही खत्म करेंगे। मैं आपके लिए हमेशा दुआ करूंगा कि आप और आपका परिवार स्वस्थ रहे। काश मैं आपसे मिलूं, मुझे लगता है मैं आपसे जल्द मिलूंगा।