डीजीपी ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि यह शातिर बदमाशों की यह कायराना हरकत है। यह हमारे परिवार पर हमला हुआ है। हम घटना की तह तक जाएंगे और अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कानपुर में दबिश देने आए 8 पुलिसकर्मियों की गोलियां मारकर हत्या के आरोपी कुख्यात बदमाश विकास दुबे की तलाश में पुलिस लखनऊ पहुंच चुकी है। यहां कृष्णानगर इंद्रलोक कॉलोनी स्थित उसके रिश्तेदार के घर पर छानबीन की जा रही है।
पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे कमिश्नर सुधीर एम बोबडे, सीओ स्वरूप नगर अजीत सिंह चौहान से ली जानकारी। इसके बाद शहीदों का सम्मान किया जाएगा। इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ भी कानपुर पहुंचने वाले हैं।
कानपुर जिले में चौबेपुर बिकरू गांव में हिस्ट्रीशीटर से पुलिस मुठभेड़ में आठ पुलिस के जवान शहीद और कई पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं।
इन घायलों में एक जवान महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के बरवास गांव के रहने वाले शिवमूरत निषाद हैं।
शुक्रवार की सुबह मुठभेड़ की खबर जैसे ही परिजनों को मिली, तो परिवार के साथ पूरा गांव चिंतित हो गया। छोटे भाई के घायल होने की सूचना पर पूरा परिवार रो पड़ा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal