जब से सरकार ने चीन के 59 ऐप को बैन किया है तब से खबरों का बाजार गर्म है. इन 59 ऐप में से एक टिक टॉक ऐप भी शामिल है जिस पर लाखों भारतीय आए दिन अपनी अपनी वीडियो बनाकर डालते रहते थे. आम लोगों से लेकर बॉलीवुड और टीवी से जुड़े कई बड़े सितारे भी आए दिन टिक टॉक के जरिए लोगों का मनोरंजन करते थे.
कई सितारों के तो टिक टॉक पर लाखों की संख्या में फॉलोअर्स थे जो अपने फेवरेट स्टार्स के वीडियो का बेसब्री से इंतजार भी करते थे. लेकिन जब देशभक्ति की बात आई तो भारत के सभी लोग एकजुट हो गए और सभी ने मिलकर सरकार के चायनीज ऐप्स को बंद करने का समर्थन किया. टिक टॉप को लेकर जब हमने बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला से बात की तो उन्होंने भी अपनी राय खुलकर जाहिर की.
सिद्धार्थ शुक्ला कहते हैं, ‘मैंने कभी टिक टॉक ऐप को कभी यूज नहीं किया है और ना ही मैं टिक टॉक ऐप के वीडियो को देखना पसंद करता था. लेकिन जहां तक चायनीज ऐप्स में शामिल टिक टॉक को सरकार द्वारा बैन करने की बात है तो हां मैं सरकार के निर्णय के साथ हूं.’’
यानी लाखों करोड़ों भारतीयों की तरह ही एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला भी सरकार के निर्णय के साथ खड़े हैं, हांलाकि वो चाहते हैं कि लोगों का मनोरंजन भी होता रहे लेकिन ये मनोरंजन चीन के भरोसे नहीं बल्कि खुद भारत के भरोसे हो तो ज्यादा बेहतर है.