Thomson TV ने लॉन्च किया 4K बेजल लेस स्मार्ट टीवी का नया रेंज,

Thomson ने अपने 4K बेजल लेस स्मार्ट टीवी की नई रेंज भारत में लॉन्च की है। कंपनी के नए बेजल लेस सीरीज को 5 जुलाई से ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। Thomosn के इस स्मार्ट टीवी का मुकाबला, OnePlus, Realme, Nokia के स्मार्ट टीवी से होगा। कंपनी ने अपने नए बेजल लेस सीरीज को तीन स्क्रीन साइज 43 इंच, 55 इंच और 65 इंच में लॉन्च किए हैं। इसके बेस 43 इंच स्क्रीन वाले मॉडल की कीमत 24,999 रुपये है। इस नए स्मार्ट टीवी की खास बात यह है कि ये बेजल लेस डिस्प्ले पैनल डिजाइन के साथ-साथ 4K HDR से लैस है।

कीमत और उपलब्धता

Thomson के नए 4K बेजल लेस स्मार्ट टीवी सीरीज के बेस मॉडल (43 इंच) की कीमत 24,999 रुपये है। वहीं, इसके 55 इंच स्क्रीन साइज वाले मॉडल की कीमत 32,999 रुपये है। वहीं, इस स्मार्ट टीवी के हाई एंड मॉडल की कीमत 52,999 रुपये है। इस नए बेजल लेस स्मार्ट टीवी सीरीज को 5 जुलाई से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।

फीचर्स

Thomson ने अपने इस लेटेस्ट स्मार्ट टीवी सीरीज को मेड इन इंडिया कॉन्सैप्ट के साथ पेश किया है। साथ ही इसमें फ्रेंडली टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इस स्मार्ट टीवी के फीचर्स की बात करें तो ये बेजल लेस डिजाइन के साथ आता है। इसके डिस्प्ले में MEMC (मोशन एस्टिमेशन, मोशन कम्पन्सेशन) टेक्नोलॉजी, डॉल्वी डिजिटल प्लल, डॉल्वी विजन, HDR 10 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 3840×2160 दिया गया है।

Thomson ने अपने इस लेटेस्ट स्मार्ट टीवी सीरीज को मेड इन इंडिया कॉन्सैप्ट के साथ पेश किया है। साथ ही इसमें फ्रेंडली टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इस स्मार्ट टीवी के फीचर्स की बात करें तो ये बेजल लेस डिजाइन के साथ आता है। इसके डिस्प्ले में MEMC (मोशन एस्टिमेशन, मोशन कम्पन्सेशन) टेक्नोलॉजी, डॉल्वी डिजिटल प्लल, डॉल्वी विजन, HDR 10 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 3840×2160 दिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com