ईरान के उत्तरी तेहरान में मेडिकल क्लीनिक में हुआ भीषण विस्फोट, 19 लोगों की मौत कुछ हुए घायल

ईरान के उत्तरी तेहरान में एक मेडिकल क्लीनिक में हुए भीषण विस्फोट में अबतक कम से कम 19 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि कई लोगों के जख्मी होने की खबर है. गैैसआग लगने का कारण संभवतः गैस कैप्सूल में विस्फोट बताया जा रहा है.

तेहरान के सरकारी चैनल ने घटना में 19 लोगों की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि इस हादसे में 15 महिलाएं और 4 पुरुष मारे गए हैं. हालांकि तेहरान के अधिकारियों ने अभी सिर्फ 13 लोगों की मौत की पुष्टि की है. वहीं तेहरान के डिप्टी गवर्नर ने राज्य के सरकारी चैनल पर गैस लीक को दुर्घटना का कारण बताया है.

तेहरान अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता जलाल मालेकी ने कहा कि विस्फोट के बाद लगी आग पर काबू पा लिया गया है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरस हो रहा है जिसमें कई विस्फोट के बाद आग की लपटें नजर आ रही हैं. जानकारी के अनुसार अधिक विस्फोट हो सकते हैं क्योंकि मेडिकल सेंटर में कई ऑक्सीजन टैंक शेष थे. स्थानीय अधिकारी के मुताबिक इस क्लीनिक में कुल 25 कर्मचारी काम करते हैं, जिसमें हल्की सर्जरी और कुछ रोगों का इलाज किया जाता है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com