युवा कांग्रेस ने बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमत के विरोध में मोटरसाइकिल एवं वाहनों की शव यात्रा निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी आने के बावजूद भी देश की मोदी सरकार पेट्रोल और डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि कर दी है। इस कारण आम जनता को परेशानी हो रही है।

आरोप लगाया कि केंद्र सरकार तेल में हुई वृद्धि से अर्जित धन को लोकतांत्रिक सरकार गिराने विधायक तोड़ने आदि में इस्तेमाल करने की मंशा रखती। इसीलिए इस कोरोना वैश्विक महामारी के समय और सरकार द्वारा गरीब जनता के ऊपर तेल एवं गैस के दाम बढ़ाकर उनकी कमर तोड़ दी है। इसका युवा कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है।
चेतावनी दी कि अगर सरकार द्वारा जल्द तेल की कीमतों को नियंत्रित नहीं किया गया एवं दाम कम नहीं किए गए तो युवा कांग्रेस पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करेगी। इसकी पूरी जिम्मेदारी केंद्र की भाजपा सरकार की होगी।
इस दौरान युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्र भुल्लर, जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस भूपेंद्र नेगी, प्रदेश संयोजक राहुल प्रताप, प्रदेश प्रवक्ता संदीप कुमार चमोली, महानगर महासचिव रॉबिन पवार, जिला संयोजक अमनदीप सिंह बत्रा, जिला महासचिव आशीष सक्सेना, जिला महासचिव हेमंत उपरेती, सूरत गुसाईं, कृषि विभाग के महासचिव युवा नेता हिमांशु रानावत आदि मौजूद रहे।
डोईवाला में कांग्रेस कार्याकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वाहन पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की कीमतों में लगातार की जा रही बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ डोईवाला विधान सभा के थानों चौक पर विरोध करते हुए सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान सागर मनवाल (उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश सचिव) मोहित नेगी (ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस डोईवाला), बलवीर सिंह पूर्व प्रधान, राजेंद्र सिंह कृषाली, सूरत सिंह नेगी (प्रदेश अध्यक्ष पंचायत प्रकोष्ठ), विषम सिंह राणा, महेश कुकरेती, आनंद खत्री, समसुदीन, नवीन मिश्रा , गुरतेज सिंह, मोहम्मद उस्मान, नितिन पंवार आदि भी उपस्थित थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal