कोरोना संकट के बीच यूपी के CM योगी अलग-अलग जिलों के दौरे पर हालत का जायजा लिया

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलग-अलग जिलों के दौरे पर हैं। रविवार को वह अयोध्या पहुंचे जहां सर्किट हाउस में अफसरों संग बैठक की और विकास कार्यों की समीक्षा की।

इसके बाद उन्होंने मणि रामदास छावनी का रुख किया जहां उन्होंने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात की।

मुलकात में उन्होंने राम मंदिर निर्माण शुरू करने को लेकर चर्चा की। महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अतिशीघ्र आकर भूमि पूजन संपन्न कराना चाहिए ताकि तेजी से गर्भगृह समेत प्रथम तल के लिए तैयार शिलाओं के जरिए निर्माण का कार्य आगे बढ़ाया जाए। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि आपके संरक्षण में भव्य राम मंदिर आलोकित होगा।

इसके बाद मुख्यमंत्री योगी हनुमानगढ़ी दर्शन करने के लिए पहुंचे। वहां उन्होंने पूजन व परिक्रमा की। इसके बाद उन्होंने रामलला के दर्शन किए। उन्होंने श्री राम जन्मभूमि परिसर में नक्षत्र वाटिका के लिए पौधरोपण भी किया। इसके पहले रविवार सुबह उन्होंने बलरामपुर के देवीपाटन शक्तिपीठ तुलसीपुर में मां पाटेश्वरी का पूजन किया और गर्भगृह की परिक्रमा की।

वहीं, शनिवार को मुख्यमंत्री ने गोंडा और बलरामपुर में चल रही योजनाओं का जायजा लिया। सबसे पहले वह बाराबंकी-गोंडा सीमा पर स्थित एल्गिन-चरसड़ी बांध पर चल रहे मरम्मत व स्पर निर्माण का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। यहां उन्होंने त्रुटिरहित काम करने और मजदूरों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री का कार्यक्रम मिलते ही जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के साथ मौके पर पहुंच गए। सीएम ने विभागीय मंत्री और सांसद से वार्ता की और दोनों जिलों के जिलाधिकारियों को कहा कि बाढ़ आने से पहले सभी कार्य पूरे कर लिए जाएं। इसके लिए प्रतिदिन एक हजार मजदूर लगाकर 24 घंटे काम कराया जाए।

बारिश के बीच बलरामपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों तथा कोरोना महामारी से बचाव की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने वनवासी ग्रामों में शीघ्र मूलभूत सुविधाएं बिजली, आवास व पानी आदि पहुंचाने तथा थारु सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण शीघ्र कराने का निर्देश दिया।

नेपाल सीमा पर कड़ी निगरानी के निर्देश देते हुए कहा कि सीमा पार से होने वाली तस्करी व अपराधों को हर हाल में रोका जाए। उन्होंने कोरोना मरीजों के लिए जिले के लेवल-2 अस्पताल तैयार कराने तथा बाढ़ व जलभराव वाले इलाकों को बचाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया।

शनिवार दोपहर बाद करीब पौने तीन बजे रिजर्व पुलिस लाइंस पहुंचे सीएम ने वहीं हॉल में अधिकारियों तथा चारों विधायकों के साथ समीक्षा बैठक की।

सीएम ने कहा कि कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम तथा केजीएमयू के अधिकारियों से वार्ता कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में बनने वाले केजीएमयू सेटेलाइट सेंटर का शिलान्यास व निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराया जाए।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com