कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने देश में हर दिन बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के बीच यूपी सरकार द्वारा एमबीबीएस छात्र-छात्राओं की कक्षाएं शुरू करने को विद्यार्थियों के लिए खतरनाक बताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ऐसा करना विद्यार्थियों की सुरक्षा को खतरे में डालने वाला हो सकता है।
उन्होंने कहा कि यूपी सरकार को विद्यार्थियों की सुरक्षा के विषय को गंभीरता से लेना चाहिए और उस पर विचार कर फैसला लेना चाहिए।
विद्यार्थियों का कहना है कि ऑनलाइन क्लासेज चल ही रही हैं इसलिए विद्यार्थियों की बात सुनना, सुरक्षा से जुड़े कदम उठाना और उनके व उनके परिवार की चिंता को समझकर फैसला लेना जरूरी है।