यूपी में शनिवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा होता जा रहा है। आज इटावा में 13 पीएसी जवानों समेत 22, बिजनौर में 20, फर्रुखाबाद में दो चालकों समेत चार,आजमगढ़ में सात, सोनभद्र में चार मरीज मिले हैं, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 21,664 पहुंच गई है। वहीं, इटावा और गाजीपुर में एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है। प्रदेश में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 651 हो गई है।
सहारनपुर जिले में कोरोना के सात नए मरीज मिले। इनमें देवबंद, नानोता के अलावा नाइजीरिया से लौटा एक युवक भी शामिल है। अब जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 369 हुई।
बागपत जिले में रविवार को कुल पंद्रह लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिले में अब तक कुल पाॅजिटिव मरीजों का आंकड़ा 259 है जबकि एक्टिव केस 82 हैं। जिले में अब तकरीबन 173 है वहीं चार लोगों की मौत हुई है।
मैनपुरी जिले में रविवार को दो युवतियों सहित तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। कस्बा करहल और भोगांव में भी एक-एक कोरोना संक्रमित पाया गया। मरीजों को भोगांव के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 245 पर पहुंच गई है।
सिद्धार्थनगर जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। रविवार को आई रिपोर्ट में सात कोरोना संक्रमित पाए गए। संक्रमित मिले मरीज इटवा, सदर और बांसी तहसील क्षेत्र के अलग- अलग गांव के निवासी हैं।
रिपोर्ट आने के बाद सभी को बर्डपुर स्थित आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। जिले में अब तक 241 कोरोना संक्रमित पाए चुके हैं। 179 लोग स्वस्थ होकर घर चुके हैं, जबकि 52 एक्टिव केस हैं। वहीं अब तक 10 लोगों की कोरोना संक्रमण से जान गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
