Motorola ने पिछले दिनों ही इंडियन मार्केट में Motorola Edge+ और One Fusion+ स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. इसके बाद से ही चर्चा है कि कंपनी इस सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन Edge Lite और One Fusion को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है जो कि Edge+ और One Fusion+ के डाउनवर्जन हो सकते हैं. इन सभी चर्चाओं के बीच सामने आई एक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि कंपनी 7 जुलाई को एक इवेंट होस्ट करने जा रही है जिसमें Edge Lite और One Fusion को लॉन्च कर सकती है.
GSMArena की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि अगले महीने यानि 7 जुलाई को भारतीय समय के अनुसार शाम 6.30 बजे एक इवेंट आयोजित करने वाली हे. इस इवेंट में कंपनी Motorola One Fusion और Motorola Edge Lite को पेश कर सकती है. रिपोर्ट में लॉन्च इवेंट से जुड़ा एक पोस्टर शेयर किया गया है जिसमें लॉन्च डेट और समय की जानकारी दी गई है. पोस्टर में अपकमिंंग स्मार्टफोन के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. बता दें कि कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है.
Motorola One Fusion के संभावित फीचर्स: Motorola One Fusion पिछले दिनों ही Google Play Console लिस्टिंग में स्पॉट किया गया था. जहां जानकारी दी गई थी कि यह स्मार्टफोन एंड्राइड 10 ओएस पर पेश होगा और यह Qualcomm Snapdragon 710 प्रोसेसर पर आधारित होगा. फोन में 720 x 1600 का स्क्रीन रेजोल्यूशन दिया जाएगा. लेकिन डिस्प्ले साइज का खुलासा नहीं किया गया है. फिलहाल इस अपकमिंग स्मार्टफोन के कैमरा और बैटरी फीचर्स के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
Motorola Edge Lite के संभावित फीचर्स: Motorola Edge Lite कंपनी द्वारा इस साल अप्रैल में लॉन्च किए गए Motorola Edge का ही डाउन वर्जन हो सकता है. अब तक सामने आई लीक्स के अनुसार इस स्मार्टफोन में 5G सपोर्ट दिया जाएगा. इसे Snapdragon 730G और Snapdragon 765G चिपसेट पर पेश किया जा सकता है. इसमें 6GB रैम उपलब्ध हो सकती है.