कोरोना वायरस महामारी का टीका बनाने के लिए दुनियाभर में होड़ मची हुई है। हर देश जल्द से जल्द कोरोना का टीका बनाना चाहता है। कई देशों ने इसका ट्रायल भी शुरू कर दिया है।
वहीं, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने कहा की वैक्सीन आने पर भी इस बात की कोई गारंटी नहीं होगी कि लोगों को कोरोना वायरस नहीं होगा।
बिल गेट्स की संस्था बिल एंड मेलिंडा गेट्स कोरोना की वैक्सीन तैयार करने के लिए 40 अरब डॉलर (करीब 3 लाख करोड़) से ज्यादा खर्च करने की तैयारी में है। बिल गेट्स ने कहा कि इस साल के अंत तक या फिर अगले साल की शुरुआत में कोरोना की वैक्सीन आ जाएगी।
बिल गेट्स के मुताबिक, वैक्सीन के दो फायदे होंगे। पहला ये कि आपको यह बीमार होने से बचाएगी। दूसरा ये कि इससे कोरोना को फैलने से रोकने में मदद मिलेगी।
साथ में उन्होंने यह भी कहा कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि वैक्सीन आने के बाद आप कोरोना से बच जाएंगे। बिल गेट्स ने दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जताई।
उन्होंने कहा कि अमेरिका ने इस महामारी को रोकने के लिए कुछ खास कदम नहीं उठाए हैं। गेट्स ने कहा कि ज्यादा टेस्टिंग बढ़ाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि अमेरिका में कई लोग इसे नजरअंदाज कर रहे हैं। उन्होंने व्हाइट हाउस के इन दावों को खारिज कर दिया कि ज्यादा टेस्ट होने से अमेरिका में कोरोना में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि यह तर्क पूरी तरह से गलत है।