देश में टिड्डी दल का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में टिड्डी दल ने कोहराम मचा रखा है. वहीं वाराणसी में भी टिड्डी दल ने दस्तक दे दी है. हालांकि प्रशासन टिड्डी दल से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर चुका है.
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में टिड्डी दलों ने एंट्री की है. वाराणसी में दो छोटे टिड्डी दल मिर्जापुर से आए हैं. राजा तालाब तहसील के गांवों से वे सदर तहसील के गांव चिरईगांव ब्लॉक की तरफ जा रहे हैं. एक तीसरा दल जौनपुर जिले से आकर पिंडरा तहसील में देखा गया है. हालांकि टिड्डी दल को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है.
जानकारी के मुताबिक अगर रात को जिले में कहीं भी ये टिड्डी दल सेटल होता है तो दवाई स्प्रे करने की प्रशासन की पूरी तैयारी है. इसके लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, दवाई, मैन्युअल स्प्रे पंप की पर्याप्त व्यवस्था है. शाम लगभग 6 बजे की लोकेशन के मुताबिक रात 10 बजे के बाद स्प्रे करने का काम शुरू होगा.
वहीं स्प्रे पंप और सफाईकर्मी ब्लॉक से लिए जाएंगे. साथ ही सभी एसडीएम, बीडीओ, कृषि विभाग के अधिकारियों को लोकेशन ट्रेसिंग और ग्रामवासियों को प्रधानों के माध्यम से जागरूक करने के काम में लगा दिया गया है ताकि टिड्डी दल के खतरे को जल्द से जल्द खत्म किया जा सके.