भारत और चीन के बीच सीमा पर चल रहे विवाद के बाद देशभर में तेजी से चीनी उत्पादों के बहिष्कार की मांग बढ़ने लगी है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के लोगों से चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने की अपील की है।
शिवराज ने कहा कि मैं मध्यप्रदेश के लोगों से चीन में बने उत्पादों का बहिष्कार करने की अपील करता हूं। हमारी सेना उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी लेकिन हम उन्हें आर्थिक रूप से भी मारेंगे।
गलवन में भारत और चीनी सेना के बीच पिछले दिनों हुई हिंसक झड़प के बाद पूरे देश में चीन को लेकर गुस्से का माहौल है। देश में चीन को सैन्य के साथ आर्थिक तौर पर सबक सिखाने की मांग उठ रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चीन ने सीमा पर जो कुछ किया, उससे पूरा देश आहत और आक्रोशित है। प्रधानमंत्री ने दो दिन पहले भी दो टूक तरीके से चीन को चेतावनी दी थी कि अगर भारत को उकसाया गया तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
उनका यह सख्त रूख सर्वदलीय बैठक में भी दिखाई दिया। उन्होंने साफ कहा कि भारत शांति और दोस्ती चाहता है, लेकिन देश की संप्रभुता सबसे ऊपर है।
इसके साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता। मोदी ने कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर नवनिर्मित बुनियादी ढांचे के कारण हमारी क्षमता बढ़ी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
