गलवां घाटी में सोमवार (15 जून) को चीनी सैनिकों के साथ हुई खूनी झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। विभिन्न राज्यों से शहादत देने वाले जवानों में एक मध्यप्रदेश से नायक दीपक कुमार भी थे। पूर्वी लद्दाख के गलवां घाटी में तैनात दीपक ने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दे दी।
अब राज्य की शिवराज सरकार ने शहीद को श्रद्धांजलि देने के साथ ही उनके परिवार को आर्थिक सहायता देने का एलान किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘नायक दीपक कुमार के परिवार को एक करोड़ की सम्मान निधि, दिया जाएगा।’
सीएम शिवराज ने कहा कि गलवान घाटी में हुए झड़प में दीपक कुमार शहीद हो गए. जवान को नमन करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान के कई अहम घोषणा भी की.
मुख्यमंत्री ने कहा जवान का परिवार अब हमारा परिवार है. सम्मान स्वरूप उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान निधि, एक पक्का मकान और परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी दी जाएगी.
मालूम हो कि लद्दाख सीमा पर गलवान में हुए हिंसक झड़प में जो 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए उनमें रीवा के एक दीपक सिंह भी थे. वो रीवा के मनगंवा के फरेंदा गांव के रहने वाले थे और बिहार रेजिमेंट में पदस्थ थे. बेटे की शहाद की खबर सबसे पहले उनके पिता को मिली थी.
करीब 6 महीने पहले ही दीपक की शादी हुई थी. शहीद दीपक के बड़े भाई प्रकाश सिंह भी सेना में हैं. प्रकाश का कहना था कि अभी 12 दिन पहले ही उनकी अपने भाई से बात हुई थी. दीपक ने वादा किया था कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद वो घर आएंगे.